अवैध निर्माण का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला से दबंगई कर रहे दबंग।
कानपुर ,काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग लीलावती अग्रवाल ने जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि वो शास्त्री नगर कालोनी में विधवा पुत्री निहारिका अग्रवाल के साथ में रहती है। बुजुर्ग लीलावती का आरोप है कि उनके मकान के नीचे रहने वाले रामनरेश सिंह उनकी पत्नी अपने मकान में ऊँचे ऊँचे पिलर डालकर अवैध रूप से निर्माण करवा रहे है। जिससे उनकी मकान के अंदर व बाहर की सारी खिड़कियाँ बन्द हो रही है, बुजुर्ग लीलावती ने जब विरोध किया तो उक्त रामनरेश सिंह और उंसके साथी बुजुर्ग महिला और उसकी पुत्री के साथ दबंगई कर रहे है। लीलावती के अनुसार जब उन्होंने क्षेत्रीय थाना काकादेव से लेकर पुलिस आयुक्त तक शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही हुई उल्टा रामनरेश सिंह अपने सत्ताधारी नेताओं के साथ रोजाना धमकी दे रहा है। जिससे बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी दहशत में जीने को मजबूर है।