कानपुर
होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का रेता गला, हुई मौत
हत्यारे प्रेमी ने थाना में किया आत्मसमर्पण,जुर्म किया स्वीकार
कानपुर के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया। इधर, कमरे से प्रेमी के निकलने के बाद काफी देर तक कमरे में न आने पर वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कमरे का ताला तोड़ा गया।
कमरे का ताला टूटते ही लड़की का रक्तरंजित शव देख होश उड़ गए। दोनों ने होटल में दंपति बनकर कमरा लिया था। घटना की जानकारी पाकर फीलखाना थाने की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हत्यारोपी ने खुद ही थाने जा कर आत्मसमर्पण किया । घटना फीलखाना थानाक्षेत्र के कराची खाना की बताई जा रही है। गुजैनी थानाक्षेत्र के लड़का प्रियांशू और घाटमपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली लड़की प्रियंसिका बताई जा रही है।