कानपुर
नगर निगम मोतीझील कमेटी हाल में मा० महापौर प्रमिला पांडे द्वारा दीपावली, छठपूजा त्योहारो के सम्बंध में नगर आयुक्त सुधीर कुमार एवं सभी अपर नगर आयुक्त एवं सभी जोन के नगर स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं
मुख्य अभियन्ता (सिविल), उद्यान अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी (मार्ग प्रकाश), जोनल अधिकारी एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी के साथ में बैठक करी। महापौर द्वारा नगर आयुक्त को आनेवाले त्योहारों में लाइट, साफ सफाई व्यवस्था, गड्ढ़ा मुक्त सड़के, पेड़ों की कटाई-छंटाई किये जाने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय एवं डा० चन्द्रशेखर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी द्वारा आज जोन-5 में अरमापुर नहर एवं जोन-6 में पनकी नहर में होनें वाली छठपूजा स्थलों का निरीक्षण किया। छठपूजा स्थलों के आस-पास की गन्दगी, सम्बन्धित जोनल स्वच्छता अधिकारियों को तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये थे ।
इस दौरान आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि नगर आयुक्त सुधीर कुमार के दिशा निर्देश में आज दोनों जोन में स्थित छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जल्द से जल्द साफ सफाई करने के निर्देश जोनल स्वच्छता अधिकारी को दिए गए हैं साथ ही मार्ग प्रकाश अधिकारी एवं उद्यान अधिकारी को पेड़ की कटाई छटाई के भी निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए हैं।
