कानपुर

 

कानपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की

 

कानपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन पीडब्ल्यूडी संघ भवन सिविल लाइंस में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कानपुर नगर डाक्टर राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने आगंतुकों का अभिवादन करते हुए सभी का धन्यवाद किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर दीक्षा जैन, अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर हरीश चंदर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र महामंत्री शिवबरन सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के प्रदेश संरक्षक भूपेश अवस्थी मंच पर मौजूद रहे ।

 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के जिलाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि आज अधिवेशन की बैठक में प्रमुख एजेंडे के रूप में सरकार के द्वारा कर्मचारियों पर थोपी जाने वाली एनपीएस स्कीम के खिलाफ सभी को एकजुट किया जाएगा । इसके अलावा हमारी प्रमुख मांग है कि पुरानी पेंशन की बहाली तत्काल लागू की जानी चाहिए जो कर्मचारियों के हित में है । कर्मचारियों के हितों के ऐसे ही अनेकों मुद्दों पर आज की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई । आज के अधिवेशन में कर्मचारी चुनाव का भी आयोजन किया जाएगा जिसका परिणाम भी देर शाम तक सभी के सामने आ जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *