कानपुर

 

पति की मौत के बाद देवर बना हैवान, मकान पर कब्जा करने का प्रयास, पानी और शौचालय पर लगाया ताला, विधवा न्याय के लिए लगा रही है गुहार

 

 

पनकी गंगागंज थानाक्षेत्र के महावीर नगर में रहने वाले प्राइवेट कर्मी जयवीर सिंह यादव का 2019 में अपने घर पर पुताई करते समय दुर्घटना वश गिरने से देहांत हो गया था । जयवीर की की संतान न होने के चलते उनके साथ उनकी पत्नी और उसका भतीजा साथ में रहते थे । अब जयवीर की मौत के बाद से उनका भाई महावीर अपने पुत्रों के साथ मिल कर पहले तो गांव की सभी खेती हड़प गया और अब उसकी नियत जयवीर के मकान पर भी गड़ी है जिसके चलते वह अक्सर पुष्पा देवी के साथ मारपीट करता रहता है । पुष्पा देवी को परेशान करने के लिए मकान में रह रहे किरायेदार को भी उसने जबरन घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, और अब मकान में लगे पानी और शौचालय पर ताला लगा कर उन्हे मूलभूत सुविधा से भी वंचित कर रहा है ।

आपको बता दें कि पुष्पा देवी अपने भतीजे अंकित यादव के साथ मुख्यमंत्री से लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर सभी जगह न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । पुष्पा देवी के जीवन यापन का एक मात्र सहारा उनका भतीजा अंकित ही है जो कुछ बच्चों को पढ़ा कर अपना व अपनी बुआ का पेट भर रहा है । पुष्पा देवी के देवर महावीर सिंह यादव और उनके पुत्र मयंक व सोनी यादव पुष्पा देवी को जान से मारने की धमकी भी दे चुके है जिसकी शिकायत भी पीड़िता ने पनकी गंगागंज चौकी में करी थी लेकिन पुलिस गरीबों की कहां सुनती है । पेशे से किसान महावीर यादव को गंगागंज पुलिस ने खुली छूट दे रखी है कि वह कन्नौज का अपना मकान छोड़ कर यहां कानपुर के गंगागंज स्थित अपने भाई के मकान में रह रहा है और पानी और शौचालय पर तला भी लगा रक्खा है । अबला विधवा का सहारा अब कानपुर पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री का शिकायती पोर्टल ही है जो उसे न्याय की आस दिखा रहा है । उम्मीद है कि दोनों जगहों से उसे उचित न्याय मिल सकेगा और वह समाज में भयमुक्त हो कर फिर से सर उठा कर जी सकेगी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *