कानपुर
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा ज़िला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट कानपुर नगर के अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नामांकन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण चेकपॉइंट्स बनाने के निर्देश दिए जहाँ बैरिकेटिग लगाकर पुलिस द्वारा गाड़ियों और व्यक्तियों की तलाशी की जाएगी।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि नामांकन प्रक्रिया शांति और कानून व्यवस्था के साथ संपन्न हो।नामांकन स्थल पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के लिए अतिरिक्त बल को तैनात करने के निर्देश दिए।उम्मीदवारों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नामांकन स्थल के आसपास सुरक्षा का घेरा तैयार करने का निर्देश दिए।