कानपुर
BJP में प्रत्याशी ऐलान से पहले राकेश सोनकर ने लिया नामांकन फॉर्म, बढ़ी हलचल
सीसामऊ विधानसभा में एक तरफ जहां भाजपा के प्रत्याशी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, वहीं तमाम लोग टिकट को लेकर अपनी अपनी भविष्यवाणी भी करने में जुटे हैं, इन सबके बीच पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने नामांकन फॉर्म खरीदकर हलचल तेज कर दी है. राकेश सोनकर ने नामांकन फॉर्म के तीन सेट खरीद हैं. जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अभी तक इस सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी के कयास लग रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि अगर राकेश प्रत्याशी होते हैं तो उनका प्रस्तावक ब्राह्मण चेहरा होगा.राकेश सोनकर के अलावा रवी प्रताप सिंह ने भी भाजपा की तरफ से नामांकन फॉर्म खरीदा है.