भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सदस्यता मॉनिटरिंग टोली की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 254 मंडलों में प्रत्येक मंडल में 250 सक्रिय सदस्य बनाएगी इस हिसाब से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में 63500 सक्रिय सदस्य 30 अक्टूबर तक बनेंगे ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जिन भी कार्यकर्ताओं ने अभी भी 50 प्राथमिक सदस्य नहीं बनाए है वो सभी कार्यकर्ता 27 अक्टूबर को मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के उपरांत चलने वाले विशेष प्राथमिक सदस्यता अभियान के अंतर्गत अपने बचे हुए सदस्य पूर्ण करके के सक्रिय सदस्य बन सकते है ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य नहीं बन पाएगा वह कार्यकर्ता मंडल पदाधिकारी से लेकर प्रदेश पदाधिकारी तक नहीं बन पाएगा उस पर विचार भी नहीं किया जाएगा ।

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में सक्रिय सदस्यता अभियान को सभी जिलों में कोऑर्डिनेट करने के लिए एक 10 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है जो प्रत्येक जिले में प्रतिदिन कितने सदस्य बन रहे हैं इसकी जानकारी लेकर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे ।

मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी ने बताया है कि मन की बात कार्यक्रम को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर सुना जाएगा सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत सभी 275 बूथों पर बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों के साथ सुनने की व्यापक व्यवस्था की गई है जिसमें हर बूथ पर पार्टी का वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेगा ।

बैठक में पूनम द्विवेदी,अनीता गुप्ता,पवन प्रताप सिंह,अनिल दीक्षित,पवन पाण्डेय,ऋषभ शुक्ला,संदीपन अवस्थी,अशोक मिश्रा,रीता शास्त्री,योगेन्द्र गुप्ता,शिव कुमार मिश्रा,केशव सिंह,आलोक शुक्ला सहित सभी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *