कानपुर
कानपुर नगर निगम जोन 6, वार्ड 8 के कर निरीक्षक देवेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुये पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया हैं।पीड़ित ने बताया कि
जोन6 वार्ड 8 के कर निरीक्षक देवेंद्र सिंह म्यूटेशन व टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करते है । निरंतर शिकायतों बाद एक मामला स्पष्ट हुआ जिसमें उनके द्वारा भबन का टैक्स जमा करने के बाद म्यूटेशन के नाम पर जबरन दबाव बनाकर रु 25000 वसूले गए जिसमें उनके द्वारा उच्च अधिकारी का नाम लेते हुए पैसा वसूल किया गया और यह कहा गया कि अधिकारी पैसा मांगते हैं इसलिए मैं बैठा हुआ हूं। देवेंद्र की तमाम शिकायतें पिछले लंबे समय से चल रही हैं परंतु साक्ष न होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है । उक्त मामले में साक्ष्य के साथ मामला सामने आया है जिसको उच्च अधिकारी देखें और जांच करके उचित कार्रवाई की जाए ।तत्काल ही इनको उक्त वार्ड से हटाया जाए और जांच तक निलंबित रखा जाए ।