कानपुर
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा आईजीआरएस का कार्य थाने/जोन स्तर पर देख रहे अधि0/कर्मचरी गणों की पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यलय पर मीटिंग ली गई जिनको शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के संबंध मे अवगत कराया गया।
आईजीआरएस संर्देभों के निस्तारण हेतु जो अधिकारी/कर्मचारीगण नियुक्त है उनको भली प्रकार से ब्रीफ़ किया गया।निस्तारण के संबंध मे बताया गया कि प्रत्येक संदर्भ का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करे।प्रत्येक संदर्भ का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करे।आवेदक को भली प्रकार से संतुष्ट किया जाये।सुधारात्मक कदम हेतु बार बार आने वाली शिकायतों की मूल कारणों की पहचान कर उनके समाधान के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाए।