कानपुर
लाल इमली कमचारियों के विरोध का विरोध, सिक्योरिटी इंचार्ज और उनके साथियों ने करी मारपीट
इस समय सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव रोज एक रोचक मोड लेता नजर आ रहा है, इसी कड़ी में लाल इमली कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने वेतन नहीं वोट नहीं का बैनर लगा कर विरोध जाहिर किया जिससे नाराज लाल इमली सिक्योरिटी इंचार्ज सुरेश सोनकर ने कर्मचारी नेता विद्या साकार और अजय सिंह के साथ मारपीट कर दी । घायल कर्मचारी के सर से बहता खून इस बात की गवाही दे रहा है कि लाल इमली प्रशाशन खुद नहीं चाहता कि कर्मचारियों को किसी प्रकार से भी कोई वेतन या भुगतान हो सके ।
अपने साथ हुए मारपीट के प्रकरण पर बात करते हुए विद्यासागर शुक्ला ने बताया कि उन्होंने तो केवल वेतन की मांग करी है और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाल इमली मिल कर्मचारियों की अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाई जिसके परिणाम स्वरूप आज उनके साथ मारपीट कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया । अब पूरी यूनियन इस बात का विशेष ध्यान रखेगी कि उनके परिवारों का एक भी वोट भाजपा को न जाने पाए इसके लिए वह सभी घर घर जा कर सभी से संपर्क करेंगे फिर चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े ।