कानपुर
सरकार की दमनकारी नीति का होगा विरोध
लखनऊ में आन्दोलनकारी दिव्यांगों को भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार कर ईको गार्डेन ले जाने की निन्दा
लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगजन को नियुक्ति न मिली तो 12 नवम्बर के बाद आन्दोलन होगा तेज
कानपुर दिव्यांग महागठबन्धन सरकार की दमनकारी नीति का प्रदेश व्यापी विरोध करेगा आज लखनऊ में आन्दोलनकारी दिव्यांगों को भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार कर ईको गार्डेन ले जाने व उनका उत्पीड़न करने की दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने निन्दा किया है।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन के साथ अन्याय व अत्याचार कर रही है।दस माह से आन्दोलन कर रहे दिव्यांगजनो की फरियाद न सुनना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।आन्दोलनकारी दिव्यांगो का दोष सिर्फ इतना था कि वो हमको पुलिस कस्टडी से मुक्त करने कि मांग कर रहे थे कानपुर नगर का पुलिस प्रशासन पीछले दो दिन से हमको को अपनी देख रेख में रखा था आज शाम तीन बजे पुलिस कस्टडी से मुक्त किया है।हम जल्द ही दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक बुलाकर अगली रणनीति तैयार करेंगे।