कानपुर
बार चुनाव मतगणना हुई शुरू, शाम तक अध्यक्ष और महामंत्री का परिणाम आने की संभावना, सुरक्षा बेहद चुस्त दुरुस्त
कानपुर के बार एसोसिएशन चुनाव में आज मतगणना शुरू हो गई हालांकि कुछ प्रत्याशियों के समय से ना पहुंच पाने के चलते लगभग 35 मिनट की देरी से मतगणना की शुरुआत हुई। खबर लिखे जाने तक सभी 15 बूथों की मतपेटियों को खोल कर मतपत्रों की छटाई करी जा रही थी । विशेष चुनाव अधिकारी महेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए पूरी मतगणना और मतगणना स्थल की निगरानी लगातार करी जा रही है इसके अतिरिक्त कुल 601 पुलिस और एसएसबी के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए है । इस बार मतगणना और चुनाव संचालन दोनों ही में रिटायर्ड फौजियों की मदद ली गई है जिसके चलते निष्पक्ष और स्पष्ट चुनाव परिणाम की शत प्रतिशत गारंटी है ।
अभी तक यही उम्मीद लगाई जा रही है कि देर शाम 7 बजे के आस पास कानपुर बार एसोसिएशन 2024 की कार्यकारिणी को अपना चुना हुआ अध्यक्ष और महामंत्री मिल जाएगा ।