कानपुर
जीआरपी पुलिस ने स्कूली बच्चों और शिक्षिकाओं को किया जागरूक
कानपुर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत, जीआरपी पुलिस ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के निकट स्थित विद्यालयों में आयोजित किया गया, जहां बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, आत्मरक्षा और जागरूकता बढ़ाना था। जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बच्चों को रेलवे स्टेशन और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने के सुझाव दिए, साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के कुछ बुनियादी तरीके भी सिखाए। उन्होंने आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर और पुलिस सहायता की जानकारी साझा की।
शिक्षकों को भी विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में जानकारी दी गई। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों ने पुलिस के साथ संवाद किया और विभिन्न सवाल पूछे, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर जीआरपी पुलिस ने सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने में संकोच न करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह, एस आई खालिद, हेड कांस्टेबल आसिफ़ खान आदि लोग मौजूद रहे