कानपुर
लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस चोरी करने वाले दो अपराधी धरे गए
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र से विगत चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस समेत दो शातिर अपराधियों को जाजमऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ लिया, आज पुलिस उपयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक हफ्ते पूर्व जाजमऊ थानाक्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे में क्षेत्र के निवासी विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए लिखित तहरीर दी थी कि वह विगत 17 अक्टूबर को नया वहां खरीदने हेतु लखनऊ गए हुए थे तभी पीछे से किसी अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़ कर उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर कुछ कारतूस, लगभग डेढ़ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर व कुछ नगदी चुरा ले गए है । मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरम मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र एक्टिव किया जिसके सूचना पर ही दो अभियुक्तों को कल गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें पहला 21 वर्षीय शाहरूख पुत्र मो० वसीम निवासी बेनाझावर थाना स्वरूप नगर कानपुर मो० आरिफ उर्फ व दूसरा 23 वर्षीय बउवा उर्फ लगड़ा निवासी मकबरा ग्वालटोली थाना ग्वालटोली कानपुर नगर है इन दोनों के पास से चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व सफेद धातु के जेवर कीमत करीब 1,50,000/- रूपये व 9301/- रुपये पांच अमरीकी डालर, व 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।