कानपुर नगर।
आज सामाजिक संस्था राषट्रोदय द्वारा कानपुर के अमर शहीद श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के तमाम सदस्यों के द्वारा विद्यार्थी जी के जीवन दर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने फीलखाना स्थिति गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क की स्थापना तथा प्रताप प्रेस की जर्जर अवस्था को लेकर आक्रोश तथा निराशा व्यक्त की गई।
कार्यक्रम संयोजक विनय अवस्थी ने कहा कि यह ऐतिहासिक पार्क प्रकाश के लिए तरस रहा है, माली के अभाव में पार्क के पेड़ पौधे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी जी ने जिन परिस्थितियों में प्रताप प्रेस की स्थापना की और ब्रिटिश शासकों की चूल्हे हिला दीं वहीं प्रताप प्रेस आज सरकारी उदासीनता के चलते मृत प्राय हो चुका है । प्रशासन पूरी तरह से इस ऐतिहासिक इमारत के प्रति आंख बंद किये है । विद्यार्थी जी देश जीवन भर किसान, जवान, महिला सम्मान के लिए लड़ते रहे तमाम आन्दोलनों के लिए जेल गये और अनेकों जेल यातनाएं झेलीं ।विद्यार्थी जी जिस सम्मान के हकदार हैं वो उन्हें कतई नहीं मिल रहा है । माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि करने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र अग्रवाल, चंद्र मोहन पाण्डेय, राहुल मेहरोत्रा, संजय शुक्ला, बी. डी. जायसवाल, पुष्प सक्सेना, भैया लाल आदि शामिल रहे।