आज 26 अक्टूबर

आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने सीसामाऊ विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए मुस्लिम समाज के बुद्धजीवी वर्ग से समर्थन मांगने के लिए हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए दीपू पांडे ने कहा मोदी जी योगी जी की डबल इंजन की सरकार देश के 140 करोड़ देशवासियों के विकास के लिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए और भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही ।हमारे नेताओं का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास।सरकार की सारी योजनाएं बिना भेदभाव के सभी देशवासियों के लिए है। दीपू पांडे ने कहा कि आज इरफान सोलंकी अपने जिस गुनाह के लिए सजा काट रहे वो एक गरीब मुस्लिम महिला नाजिर फातिमा के घर पर कब्जा करना उसमें आग जनि करने के लिए सजा काट रहे।उहोंने कहा कि विपक्षी दल आप को हिंदू मुस्लिम में बाट कर भय फैला कर सत्ता प्राप्त करना चाहते है।और भाजपा सिर्फ सभी देशवासियों का बिना भेदभाव के विकास चाहती है।मुसिम समाज के लोगों ने आश्वाशन दिया की सीसामाऊ चुनाव में हम भाजपा को समर्थन दे कर वोट दे कर जाति पाती धर्म के नाम पर बांटने वालों को करारा जवाब देंगे।बैठक में प्रमुख प्रिंसिपलअजीम हुसैन, एम ओसामा, शैलेंद्र दिवेद्दी,राहुल मिश्रा, सुहैल अहमद , शाकिर खान, दिलशाद अली,श्रीमती अफरोज बानो,फ़रनाज फातिमा, सीबी यादव विवेक शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे ।यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *