कानपुर
कानपुर के रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो मजदूरों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार दोनो मजदूरों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर हंगामा काटा है। मौके पर पहुंची सर्किल फोर्स ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। इस दौरान हाइवे पर लगभग तीन घंटे यातयात प्रभावित रहा।
बिधनू थाना क्षेत्र के बांबीपुरवा के रहने वाले पूतन पासवान का 30 वर्षीय बेटा गंभीर अपने पड़ोसी 25 वर्षीय गोपाल के साथ रविवार सुबह कानपुर के नौबस्ता हंसपुरम स्थित मेट्रो यार्ड में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार सुबह दोनो बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। इस दौरान बिधनू थाना क्षेत्र के मगरासा गांव के सामने तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनो को मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर स्थित बिधनू थाने के सामने जाम लगाकर करवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा है। हाइवे जाम की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सर्किल फोर्स ने परिजनो और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।