कानपुर
24 जून को ग्रीन पार्क स्थित जिम से लापता हुई एकता गुप्ता की हत्या का खुलासा कानपुर पुलिस ने कर दिया है। एकता गुप्ता की हत्या उसके ही जिम ट्रेनर विमल सोनी ने की थी। हत्यारोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर महिला की लाश डीएम आवास से कुछ दूरी स्थित प्लाट से बरामद कर ली गई है। ज्वाइंट सीपी हरिश्चंद्र ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता और जिम ट्रेनर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन जिम के बाहर दोनों गाड़ी में बैठे थे आरोपी ने बताया है कि उसने एकता को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। इससे वह बेहद नाराज थी। उसका कहना था कि मैं शादी ना करूं। साथ ही मेरे द्वारा अन्य लड़कियों से बात करना भी उसे पसंद नहीं आ रहा था। इसी बात को लेकर वह झगड़ना लगी। गुस्से में मैंने उसे एक पंच मार दिया। जो उसके नाक में लगा। नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। इसके बाद मैंने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को ले जाकर डीएम आवास के पास स्थित खाली प्लाट में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। जॉइंट सीपी हरिश्चंद्र ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ हो पाएगा।