*गीता जयंती पर भव्य आयोजन*
श्री मद्भागवत गीता वैदिक व्यास के तत्वावधान में आज सामाजिक, आघ्यात्मिक व शैक्षिक संगठन बैठक के तत्वावधान मे आयोजित वी एन एस डी शिक्षा निकेतन, बेनाझाबर कानपुर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भूपेश अवस्थी ,अमरनाथ ,सिद्ध नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज, उमेश पालीवाल, शैलेन्द्र द्विवेदी, डाक्टर के के शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। अमरनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवत गीता के एक एक श्लोक हमें स्वयं करना चाहिए। 11 दिसम्बर को हमें 1लाख लोगो को एकत्रित करके मानव क्षखला बनाने का लक्ष्य है। अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि आज हिन्दू को इकट्ठा होने की जरूरत है। हम सबको मिलकर गीता का प्रचार-प्रसार करना है। सभी संगठन एक साथ मिलकर गीता संदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्रिवेदी ने कहा कि हम 2000 शिक्षक व शिक्षिकाओ के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनवायेगे। विधालय मे जाकर बच्चों में गीता संदेश को अवगत करायेगे। इस समारोह में प्रमुख रूप से मनोज सेंगर, राहुल मिश्रा, भूपेंद्र तिवारी, मोर मुकुट, मकुद मिश्रा, दिलीप राजपूत, राजेश तिवारी, बलराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।