कानपुर
भारतीय सेना में तैनात फ़ौजी दर दर भटकने पर मजबूर
देश की सीमाओं की सुरक्षा पर लगे फौजी की पनकी स्थित घर से बुलेट चोरी हो गयी थी।फ़ौजी ने पनकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।कई दिनों तक बुलेट चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए फौजी थाने के चक्कर लगता रहा।पनकी पुलिस के द्वारा मुकदमा न लिखने की वजह से पनकी सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय गया तब पनकी सहायक पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद बुलेट चोरी का मुकदमा लिखा गया।फ़ौजी द्वारा बताया गया कि रतनपुर चौकी प्रभारी का कारखास अंकित झा उर्फ़ अंकित मिश्रा चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठ फ़ौजी से खर्चा पानी की माग करने के साथ ही बाइक मिलने का आश्वाशन दिया था।रतनपुर चौकी कारखास द्वारा खर्चा न देने पर बुलेट ना मिलने एवं मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस द्वारा फर्जी हाफ इनकाउंटर की दी धमकी भी दी गयी थी।चौकी कारखास के द्वारा अपने आपको गंगा गंज आपराधिक छवि के कबाड़ी का भतीजा बताता है जिस पर चोरी एवं लूट के पनकी थाने में दर्जनों मुकदमे हैं।फौजी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी कारखास अंकित झा एवं चौकी पुलिस की कॉल डिटेल निकलने पर बड़े आपराधिक खुलासे हो सकते है।
फ़ौजी द्वारा पनकी पुलिस के ढीले रवईये एवं कारखास के ऊपर कार्यवाई न होता देख पहुंचा कानपुर पुलिस उपयुक्त पश्चिम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया।कानपुर पुलिस उपयुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह द्वारा फ़ौजी को पुलिस टीम गठित कर कार्यवाई का अस्वाशन दिया गया।