कानपुर
दबंगों ने युवक को हॉस्टल के बाहर निकाल कर जमकर पीटा।
मारपीट में युवक के सिर में आई गंभीर चोट।
कैफे संचालक ने मारपीट का किया विरोध।
कैफे संचालक का विरोध करना दबंगों को गुजरा नागवार।
दबंगों ने कैफे संचालक को जमकर पीटते हुए कैफे में की जमकर तोड़फोड़।
क्षेत्र में जिसने भी किया विरोध दबंगों ने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दबंग मौके से हुए फरार।
पूरा मामला थाना काकादेव क्षेत्र अंतर्गत सीबी बॉयज हॉस्टल का।