कानपुर
थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के बाद, जिंदगी-मौत से जूझ रहा युवक, पुलिस पर उठे सवाल
थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले में, लखनऊ पुलिस के बाद अब कानपुर पुलिस पर एक युवक को थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का गंभीर आरोप लगा है।युवक की हालत गंभीर है और उसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पुलिस का दावा है कि युवक को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। हालांकि युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की।पिछले कुछ दिनों से विवादों से जूझ रही कमिश्नरेट पुलिस पर सोमवार देर रात रावतपुर थाने में थर्ड डिग्री देकर युवक को मरणासन्न करने का गंभीर आरोप लगा। युवक अभी बेहोश है, जिसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।दूसरी और पुलिस का ये दावा है कि युवक एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस द्वारा टोके जाने पर उसने एक सिपाही को थप्पड़ भी जड़ दिया। उसे थाने लाया गया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। देर रात हुई इस घटनाक्रम के बाद पुलिस में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। कोई भी अधिकारी संबंधित मामले में बयान देने के लिए तैयार भी नहीं था।यह घटना देर रात करीब 12:00 की है। पुलिस के मुताबिक, रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्थान पर गश्त में निकले पुलिसकर्मियों को एक युवक एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई भी पड़ा। पुलिस कर्मियों ने जब टोका टोकी की तो युवक ने एक सिपाही को थप्पड़ जोड़ दिया।
इस घटनाक्रम के बाद पुलिसकर्मियों और युवक के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई। मारपीट के बाद थाने से और फोर्स बुलाई गई। उसके बाद पुलिसकर्मी उस युवक को पड़कर थाने ले आए। पूछताछ में युवक का नाम ऋषभ शुक्ला सामने आया जो की कल्याणपुर खुर्द का ही रहने वाला है।अब पुलिस के मुताबिक थाने में पूछताछ के दौरान ही अचानक से युवक बेहोश भी हो गया। आनन फानन उसे पड़ोस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस युवक को लेकर रीजेंसी अस्पताल आई और उसके स्वजन को घटनाक्रम की पूर्ण जानकारी दी।इधर ऋषभ शुक्ला के स्वजन का ये आरोप है कि उसके साथ थाने में मारपीट भी की गई। थाने में उसे थर्ड डिग्री दी गई, प्रताड़ना की वजह से ही उसकी हालत बिगड़ी। वहीं जब इस संबंध में रावतपुर थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को फोन किया गया तो उन्होंने फोन तो उठाया लेकिन इस संबंध में कोई बात करने से संयुक्त रूप से मना कर दिया और फोन काट दिया।