कानपुर

 

धनतेरस पर होगी धन की वर्षा, ऑटोमोबाइल्स बाजार धूम मचाने की तैयारी में, ग्राहकों से बाजार हुआ गुलज़ार

 

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है, इस बार 29 अक्टूबर के दिन मंगलवार को धनतेरस पर्व मनाया जा रहा है । शास्त्रों के अनुसार आज के दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन आज के दिन को शुभ मानते हुए लोग वाहन और सोना चांदी के आभूषण भी खरीदते है । आज धनतेरस से दीपावली त्योहार के लिए बाजार पूरी तरह से सज गए है । धनतेरस पर बाइक व स्कूटी की खरीदारी के लिए ऑटोमोबाइल्स बाजारों ने तैयारियां पूरी कर ली है । पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए कस्टमर्स के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर व सीएनजी बाइक बाजार में आ गई हैं, जो बेहतरीन फीचर्स व अच्छे माइलेज के कारण लोगों को खूब भा रही है । वहीं धनतेरस में ऑटोमोबाइल्स बाजार धूम मचाने की तैयारी में है ।

ऑटोमोबाइल्स व्यापारी हितेश आनंद ने बताया कि विगत वर्षों को देखते हुए इस बार ग्राहकों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है उनके प्रतिष्ठान में प्री बुकिंग की आज डिलेवरी की जा रही है आज के दिन के लिए उन्होंने बुकिंग्स भी बंद कर रक्खे है ताकि आने वाले ग्राहकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े । इसी के साथ चुन्नीगंज स्थित कार शोरूम में भी आज सुबह से ही गाड़ियों की डिलीवरी लगातार की जा रही है केवल चुन्नीगंज के कार शोरूम की बात करें तो अमित चंदेल बताते है कि आज हम यहां से 35 गाड़ियां डिलेवरी करने वाले है और केटीएल के कानपुर के सभी शोरूम में गाड़ियों की डिलीवरी की संख्या 135 के पार है । ग्राहकों के इस उत्साह से व्यापारी भी उत्साह में है और खुश नजर आ रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *