कानपुर

 

पटाखा बाजार की हुई शुरुआत, ग्राहकों के लिए दुकानें सज कर तैयार हुई, आज धनतेरस से दीपावली तक होगी फुटकर बिक्री

 

कानपुर का फुटकर पटाखा बाजार आज कर तैयार हो गया है । जिला प्रशाशन और फायर विभाग की तरफ से खुले स्थानों पर पटाखा व्यापारियों को पटाखा बाजार लगाने की अनुमति मिल गई है । जिसके चलते आज धनतेरस के दिन से फुटकर पटाखा बाजार की दुकानें ग्राहकों के लिए आज कर तैयार हो गई है ।

पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस लेने के लिए 34 नियम पूरे करने होंगे, जिसके बाद ही दुकान लगा सकेंगे। जिनमें खास तौर पर देसी पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे और ग्रीन पटाखे बेचने का ही लाइसेंस मिलेगा। पुलिस के नियमों के मुताबिक जिनके पास पहले से लाइसेंस है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। जो पूर्व के लाइसेंस धारी के मृतक आश्रित हैं और लाइसेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं उन्हें दूसरी वरीयता दी जाएगी। नए आवेदन जमा करने वालों को तिथि और स्थानों की रिक्तियों के आधार पर वरीयता दी जाएगी। पूर्वी इलाके में 94, पश्चिमी जोन में 44, सेंट्रल जोन में 113 और साउथ जोन से 208 आवेदन किए गए हैं जिनकी जांच के बाद प्रशाशन ने लाइसेंस जारी कर दिए है । जानकारी के मुताबिक 36 थोक की दुकानें और 740 फुटकर दुकानें शहर में लगाई जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *