दिनांक 29 अक्टूबर 2024

 

*सपा महानगर के संस्थापक अध्यक्ष तथा नगर निगम सदन में विपक्ष के नेता सैयद महमूद साहब की पुण्यतिथि पर बौद्धिक सेमिनार*

 

*सामाजिक क्षेत्र में युवा टीम को शिक्षण में आगे बढ़ाकर परिवर्तन का संदेश देकर समग्रता लाई जा सकती है*

*राजेंद्र कुमार पूर्व मंत्री विधायक उत्तर प्रदेश सरकार*

 

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के संस्थापक अध्यक्ष तथा नगर निगम सदन में विपक्ष के नेता नगर निगम अधिनियम एक्ट के विशेषज्ञ गरीबों के मसीहा युवाओं के प्रेरणा स्रोत सैयद महमूद साहब की पुण्यतिथि दिन में 1:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में बौद्धिक सेमिनार आरंभ हुआ

 

बौद्धिक सेमिनार का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

 

बौद्धिक सेमिनार के पूर्व सर्वप्रथम स्वर्गीय सैयद महमूद साहब के चित्र पर माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

 

सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री माननीय शिवकुमार बेरिया ने कहा कि सैयद महमूद साहब वरिष्ठ पत्रकार तथा नगर निगम एक्ट के विशेषज्ञ तथा नगर निगम सदन में विपक्ष के नेता थे उन्होंने सदैव युवाओं को सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाकर शिक्षित रहने का मंत्र दिया और संस्कार युक्त बनाकर पिछड़े गरीबों की मदद कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दोहराते रहने की प्रेरणा दी थी

 

सपा के पूर्व एमएलसी माननीय सुनील यादव साजन जी ने कहा कि सैयद महमूद साहब सपा के संस्थापक अध्यक्ष रहकर सपा की नीतियों को आगे बढ़ाया जिसके कारण आज युवा पीढ़ी उनके बताए रास्ते पर चलकर सेवा के संकल्प को पूरा कर रही है जिससे महिला पिछडो दलितो के हितों की रक्षा के साथ महिला सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को बहुमत से जीतने में मेहनत करनी चाहिए

 

सपा प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षित के मिशन में समग्रता का संदेश देकर परिवर्तन कर एक नई व्यवस्था बनाकर पीड़ीए को मजबूत करना है क्योंकि पीड़ीए की मजबूती सीसामऊ में ऐतिहासिक विजय रथ को आगे बढ़ाएगी हमें स्वर्गीय सैयद महमूद साहब की नीतियों पर चलकर समाज में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाकर बढ़ती समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर गांधी लोहिया के सपनों को जोड़ना होगा

 

सेमिनार में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रभारी राजेंद्र कुमार पूर्व एम एल सी सुनील यादव साजन पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह कल्लू यादव पूर्व विधायक गजाला लारी प्रदेश सचिव के के शुक्ला महानगर के महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर फखरे आलम अंसारी साहिबे आलम सोनू फ़ैसल महमूद परमवीर सिंह गंभीर सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान कुलदीप यादव डॉक्टर कमलेश यादव पप्पू मिर्जा अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे सुलेखा यादव के के मिश्रा अरमान खान वरुण जायसवाल मनोज चौरसिया महिमा शर्मा इशरत इराकी आसिफ जमाल इरशाद आलम पार्षद लियाकत अली पार्षद फखर इकबाल रोहित विश्वकर्मा वीरेंद्र शर्मा फैसल जमाल हरभजन सिंह यादव मुकेश दीक्षित मनोरमा त्रिवेदी राजेंद्र सोनकर प्रांजुल यादव मोहम्मद आसिफ शेख फारुख निजामी मोहम्मद अरमान खान शीतला.चरण वर्मा राजेंद्र प्रसाद कोरी छोटे सिंह तकमिल हसन रामू वर्मा रामखेलावन चौरसिया शकील कुरेशी तौफीक शिबू मालू गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *