कानपुर
कानपुर 29 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी पूर्व एमएलसी सुनील यादव साजन ने सपा कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कानपुर महानगर के अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में कार्य करके मतदाताओं व कार्यकथाओं को डराने धमकाने तथा अभद्र टिप्पणी करके उत्पीड़न कर रहे हैं क्योंकि भाजपा सपा के बढ़ते जनाधार से घबराकर तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं पर जबरन दबाव बना कर मतदान परिषद घटाने का षड्यंत्र कर रही है
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए सुनील यादव साजन ने कहा कि भाजपा अगर सपा नेताओं की सूची बना रही है तो सपा भी बीजेपी एजेंट के रूप में कार्य कर रहे सभी अधिकारियों की सूची बना रही है श्री साजन ने आगे कहा कि चमनगंज थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह बिष्ट अपने आप को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बात कर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं कार्यकर्ताओं के निवास पर बिजली विभाग केडीए नगर निगम द्वारा जबरन छापा डलवाकर कार्यकर्ताओं में भय का माहौल तैयार कर रहे हैं इसकी शिकायत सभी सबूतों के साथ मुख्य चुनाव आयोग से की जाएगी तथा चुनाव तक बीजेपी एजेंट के रूप में कार्य कर रहे अधिकारियों को शहर से हटाकर दूसरे शहर स्थानांतरण करने की मांग की जाएगी।।
प्रेस वार्ता मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,पूर्व विधायक गजाला लारी,महासचिव संजय सिंह बंटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू मौजूद थे।