कानपुर

 

मुसलमान के ईमान की हिफाजत को परेड ग्राउंड पर 3 नवंबर को होगी कांफ्रेंस, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

 

 

तहफ्फुज-ए-खत्म-ए-नवूबत और तहफ्फुज-ए-हदीस की होने वाली कांफ्रेंस के मुतल्लिक प्रेस वार्ता कर दी जानकारी । अल्लाह के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद अरबी की नवुबत और शिक्षा की सलामती के लिए आगामी 3 नवंबर को कानपुर के रजबी ग्राउंड पर विशाल कांफ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है ।

तहफ्फुज-ए-खत्म-ए-नवूबत के अध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्ला कासमी ने बताया कि इस कांफ्रेंस के जरिए हम ये पैगाम देना चाहते है कि अल्लाह के आखिरी और एक मात्र नबी हजरत मोहम्मद अरबी ही है उनके बाद कोई दूसरा नबी नहीं हुआ है । आगामी 3 नवंबर को होने वाली कांफ्रेंस के आयोजन में कुरान और हदीस के विशेष जानकार उलमा शिरकत करेंगे । उन्होंने बताया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां सभी को धार्मिक स्वतंत्रता भी है लेकिन हजरत मोहम्मद अरबी के अलावा खुद को नबी बताने वालों से मुसलमानों को बच के रहना चाहिए । कादियानी मुसलमानों के अकीदे को चोट पहुंचाने का काम कर रहे है । अहमदिया और कादियानी एक ही है उनका हेड क्वाटर इंग्लैंड में बना है और वह स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों को भी गलत बताते है और उनका अपमान करते है ।कांफ्रेंस के एक दिन पहले सभी विशेषज्ञ उलेमा कानपुर की मस्जिद जैसे जामा मस्जिद अशरफाबाद जाजमऊ, में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसी कार्यक्रम में दारुल उलूम देवबंद के उपाध्यक्ष का संबोधन भी होगा जिसमें शिरकत करने वालों को कादियानी समुदाय को मुसलमान न बुलाने या मुसलमान न मानने की अपील भी की जाएगी । इसी के साथ सरकार से भी मांग की जाएगी कि ऐसे लोगों की जांच कर उन पर सख्त कार्यवाही भी करी जाए ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *