कानपुर
डेरापुर में संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरा बाइक सवार फिसलते ही बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
कानपुर देहात । झींझक से रसूलाबाद जा रहे एक युवक की बाइक अचानक फिसल गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन युवक की जान बच गई।
रसूलाबाद के राना इटाहा निवासी विकास कुमार अपनी बाइक से झींझक से रसूलाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह किशौरा गांव के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे विकास सड़क पर दूर जा गिरे और उनके शरीर पर हल्की चोटें आईं। अचानक ही बाइक में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। बाइक में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राहगीरों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
कुछ ही पलों में बाइक आग के गोले में बदल गई, और लोगों की कोशिशों के बावजूद आग बुझाने में समय लगा। जब आग खुद ही शांत हुई, तब जाकर सड़क पर जाम की स्थिति सामान्य हो पाई और यातायात फिर से बहाल हो सका।मंगलपुर थाना पुलिस ने बताया कि बाइक में आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। हादसे में युवक सुरक्षित है और कोई जनहानि नहीं हुई है।