कानपुर

शटरिंग कारीगर का शव नहर में मिला, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

कानपुर पिता का आरोप है कि कुछ लोगों से रात में मुकेश का झगड़ा भी हुआ था। थाना प्रभारी बिठूर प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया आरोपों की जांच की जा रही है।कानपुर में बिठूर के संभरपुर निवासी शटरिंग कारीगर मुकेश कुमार दिवाकर (35)का शव हिंदूपुर और संभरपुर के बीच से गुजरी छोटी नहर में मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है और बिठूर थाने में तहरीर दी। बिठूर पुलिस और फोरेंसिक टीम से मौके पर पहुंच जांच की।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता पंचमलाल ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक शख्स का फोन आने के बाद मुकेश बाइक लेकर हिंदूपुर की तरफ चला गया। काफी देर होने पर फोन से संपर्क किया गया, तो बात नहीं हो सकी। सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि मुकेश का शव छोटी नहर में पड़ा है।पिता का आरोप है कि जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों से रात में मुकेश का झगड़ा भी हुआ था। जिस जगह लाश मिली उसी जगह आकाश कुशवाहा ने अपने खेतों की रखवाली के लिए कटीली बाड़ लगा रखी है, जिसमें करंट भी रहता है। थाना प्रभारी बिठूर प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया आरोपों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *