#कानपुर
*सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर गणेश पार्क के पास सिलेंडर विस्फोट, पति पत्नी की मौत, डीसीपी सेंट्रल और फोरेंसिक टीम मौके पर*
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर गणेश पार्क के पास आज दीपावली के दिन एक दुखद घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह गौड़ और उनकी 38 वर्षीय पत्नी नविता अपनी मोपेड बाइक से घरेलू सिलेंडर भरवा कर अपने घर के बाहर पहुंचे थे तभी अंजान कारणों के चलते सिलेंडर में विस्फोट हो गया । जिसके चलते सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन गंभीर घायल उनकी पत्नी को तत्काल ही हालत अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार उनकी मोपेड और पास में खड़ी स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है साथ ही पास में खड़ी कार और कुछ मकान के शीशे भी चकनाचूर हुए है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों दंपत्ति घरेलू सिलेंडर के साथ कुछ पटाखे भी ले कर आए थे जिनको घर पर उतरते समय यह हादसा हुआ है । लेकिन पुख्ता तौर पर अभी किसी ने भी पटाखों की बात स्वीकार नहीं करी है । घायल नविता के संबंध में भी बताया जा रहा है कि उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर एक ही मृत्यु की पुष्टि करी है ।
मौके पर डीसीपी सेंट्रल और फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया है । डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार के मुताबिक प्रथम दृष्टया सिलेंडर के फटने से सुरेंद्र की दुखद मृत्यु की बात सामने आ रही है अभी किसी प्रकार के कोई पटाखों की बात सामने नहीं आई है । उन्होंने बताया कि फोरेंसिक की टीम अपनी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तब ही आगे की पुख्ता जानकारी दी जाए