*सांसद को अपने बीच पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे*
*बस्ती के बच्चों के संग रमेश अवस्थी ने मनाई दीपावली*
*कानपुर 31 अक्टूबर*
आज दीपावली के पर्व पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने अपनी बेटी डॉ प्रियम अवस्थी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं संग पहुंच भन्ननापुरवा दुल्ली मुल्ली हाता पहुंच कर आम जनमानस एवं बच्चों के संग दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से बनाया श्री रमेश अवस्थी ने बस्ती के बच्चों के संग मिठाई पटाखे और आतिशबाजी के वितरण के साथ-साथ आतिशबाजी भी की ।
इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आज बस्ती में आकर और आप सबके संग दीपावली पर बनाकर बड़ी खुशी हो रही है मैं प्रत्येक वर्ष इस बस्ती में आकर आप सबके संग हर वर्ष दीपावली का पर्व मनाऊंगा ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे सुरेश अवस्थी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे अभिमन्यु सक्सेना किशनलाल सुदर्शन राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता दिव्यांश मिश्रा हर्षित तिवारी पुष्कर निगम महेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।