कानपुर
कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोरिया चौराहे के पास बने लकड़ी के शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया।आग इतनी भयावह थी कि उसने कई मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । जिसके चलते मौके पर चीज पुकार मच गई।वहीं आग लगने की जानकारी तत्काल इलाकाई लोगों ने दमकल विभाग को दी किसी तरह आसपास के लोगों ने घरों से निकाल कर अपनी जान को बचाया वही काफी देर तक इस बात की भी चिंता बनी रहेगी।कुछ लोग घरों में अपनी छत पर फंसे हुए हैं। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल । आग इतनी भयानक थी कि चार दमकल स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गई।दमकल अधिकारी ने बताया कि 6 गाड़ियां अब तक मौके पर आई है जो चारों तरफ से घेराबंदी कर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।दमकल अधिकारी की माने तो आज कुछ ही देर में बुझा ली जाएगी वही आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है कि यह आग दिवाली के पटाखे की वजह से लगी है या शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हैं यह आग बुझाने के बाद जांच की जाएगी