कानपुर ब्रेकिंग
घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग।
दम घुटने से तीन लोगों की मौत।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
3 लोगों को भेजा अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर स्थित मकान नंबर 117 /187H 1 में हुई घटना।
घटना में संजय श्याम दासानी व उनकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छबि चौहान की मौत – सूचना।
काकादेव थाना क्षेत्र का मामला।
दिनांक 01.11.24 को थाना काकादेव क्षेत्रान्तर्गत पांडू नगर स्थित मकान नंबर 117/187H 1 में घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से आग लग गई। उस वक्त घर में संजय श्याम दासानी पुत्र स्वर्गीय राजमोहन व उनकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छबि चौहान सो रहे थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया गया व घायल लोगों को रीजेंसी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा दम घुटने की वजह से तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रकरण में की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा दी गई बाइट।