कानपुर ब्रेकिंग
शिवराजपुर थाना क्षेत्र मे दबंगो का कहर।
पुरानी रंजिश का बदला लेने आधा दर्जन से अधिक हथियारों से लैस हमलावरो ने एक घर पर बोला हमला।
एक महिला व उसके बेटे समेत कई घायल।
हमलावरो ने लोहे की राट व सरियो से किया जानलेवा हमला।
महिला की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर शेष घायलों का चल रहा शिवराजपुर सीएचसी मे इलाज।
ग्रामीणों को आता देख हमले मे प्रयोग कई बाइक व वाहन छोड़ फ़रार हुए हमलावर।
उक्त मामले मे मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को पुलिस ने उठाया जांच जारी।