*दीपावली पर इस्कॉन में प्रज्वलित हुए 5100 दीपक: प्रकाश पर्व का अद्वितीय आयोजन!
*
1 नवंबर 2024 ,शुक्रवार को इस्कॉन कानपुर में प्रभु श्री रामचंद्र के स्वागत में भव्य दीपोत्सव मनाया गया।
दीपावली भक्तिमय ज्ञान का प्रकाश पर्व है जो की भक्तों का श्री रामचंद्र के प्रति प्रेम, शरणागति एवं त्याग को प्रदर्शित करती है।
इस अवसर पर प्रातः काल मंगला आरती से ही सभी भक्तों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं विभिन्न सेवाओं को श्रद्धा एवं समर्पण भाव से संपन्न किया।
दीपावली के विशेष अवसर पर श्री श्री जानकी जानकी वल्लभ लक्ष्मण हनुमान जी के अति सुंदर विग्रहों को विशेष रत्न जड़ित पोशाक से सुसज्जित किया गया साथ ही श्री श्री राधा माधव जी एवं श्री श्री गौर निताई जी के श्रृंगार ने सभी को आकर्षित किया।
संध्याकाल 4:00 बजे से युग-धर्म हरि नाम संकीर्तन के द्वारा दीपावली महोत्सव प्रारंभ हुआ।
मृदंग, करताल इत्यादि वाद्य यंत्रों के साथ हरे कृष्ण महामंत्र एवं श्री रामचंद्र को समर्पित वैष्णव गीतों से समस्त मंदिर प्रांगण अयोध्या के समान भक्ति भाव से झूम उठा।
मंदिर प्रांगण में श्री श्री सीता रामचंद्र भगवान की अति सुंदर रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
दीपोत्सव भगवान श्री कृष्ण की दामोदर लीला का भी विशेष दिवस है अतः सायं 6:30 बजे गौर आरती के पश्चात दामोदरअष्टकम के साथ महा दीप प्रज्वलन प्रारंभ हुआ।
संपूर्ण मंदिर प्रांगण को लाइटों ,5100 दीपकों एवं पुष्पों से सजाया गया।
उत्सव के अंत में सभी श्रद्धालु भक्तों को श्री श्री सीताराम भगवान का महाप्रसाद वितरण किया गया।
इस वर्ष का दीपोत्सव निश्चित ही कानपुर में सबसे अधिक अनोखा एवं अद्वितीय रहा।
2024-11-02