कानपुर

 

कानपुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सबसे पहले अपने गुरू के घर पहुंचे श्याम नगर, कानपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, आईआईटी कानपुर के 65वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आईआईटी कानपुर के 18 पूर्व छात्रों को सम्मानित करेंगे

 

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह कानपुर के दौरे पर पहुंचे चुके हैं । वो शहर में लगभग पौने सात घंटे के प्रवास पर रहेंगे । सबसे पहले रक्षा मंत्री अपने आध्यामिक गुरु संतोष द्विवेदी के श्यामनगर स्थित आवास हरिहर धाम पर पहुंचे ।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि चाइना से द्विपक्षीय वार्ता विगत डेढ़ साल से जारी थी जिसका सुखद परिणाम अब सामने आया है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ और मजबूत होंगे, इसके साथ ही कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी गतिविधियों पर उन्होंने बताया कि आतंकवादी घटनाओं का देश की सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है हमे आतंकवादी घटनाओं में कमी लाते हुए आतंकवाद को खत्म करना है वहीं अपनी देश की सेना को भी इतना मजबूत करना है कि दुश्मन हमसे उलझने से पहले हजार बार सोचें फिर भी हिम्मत न जुटा पाए । रक्षा मंत्री के साथ मौके पर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय, आदि भी मौजूद रहे ।

कानपुर में रक्षा मंत्री को आज अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है जिसमें प्रमुख रूप से आईआईटी कानपुर के 65 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना भी है । यहां रक्षा मंत्री तकनीकी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आईआईटी कानपुर के 18 पूर्व छात्रों को सम्मानित करेंगे । प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के अनुसार राजनाथ सिंह एक प्रतिष्ठित नेता और देश की रक्षा नीतियों के प्रमुख वास्तुकार के रूप में भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । आज वह हमारे संस्थान में विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और यह हमारे सबके लिए समान की बात होगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *