सपा उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने किया जनसंपर्क
बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने दिया नसीम सोलंकी को आशीर्वाद
कानपुर, समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा से उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने गली मोहल्ले घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। संपर्क का शुभारंभ चुन्नीगंज शनि देव मंदिर मकरोबट गज कललू कबाडी नया पुरवा नंबर 50 पानी की टंकी केडी पैलेस पर मैं बात कॉलोनी रेल की पटरी रूपम टॉकीज नाजिम डाल खालवा पत्थर शाह बाबा गली गुलाब घोड़ी मस्जिद पंडित पान चौराहा फूलमती तिराहा जागेश्वर गली तंगी महल कुआं बड़ा मैदान शौकत अली पार्क इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। नसीम सोलंकी ने बताया कि जनता का आशीर्वाद मिल रहा है जीत होगी। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री गुजारा लारी विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व एमएलसी सुनील साजन पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास यादव सपा महामंत्री बंटी सेंगर आसिफ कादरी निखिल मौसी पप्पू मिर्जा पार्षद अकील शानू, जीतू कैथल, मोइन खान पूर्व नगर अध्यक्ष, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।