कानपुर

 

घाटमपुर के भद्रकाली मंदिर में चोरी करने की इरादे से पहुंचे बदमाशों को खेत में पानी लगाए हिस्ट्रीशीटर ने देख लिया। इस दौरान उसने बदमाशों को रोक कर पूछताछ की तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया, जिसपर हिस्ट्रीशीटर उनसे बढ़ गया बदमाश ने फायर जोक दिया। हालांकि फायर बगल से निकल गया, जिससे हिस्ट्रीशीटर बाल बाल बाल बचा है। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने लेकर आई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रहीहै।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू कहार ने बताया कि वह भद्रकाली मंदिर के सामने स्थित खेत में भर भोर पहर पानी लगाए हुए था। इस दौरान एक बाइक से तीन वक्त मंदिर के पास आकर रुक गए। बाइक सवारी युवा के बाइक से उतरकर मंदिर के चारों तरफ इधर-उधर बार-बार देख रहे थे। जिस पर राजू का हारने उन्हें ठोक दिया और उनके पास पहुंचा। राजू ने उनसे पूछताछ की यहां कैसे खड़े हो इतनी रात में क्या करने आए हो तो बदमाशों ने मंदिर में दर्शन करने व घूमने आने की बात बताई। इस दौरान राजू ने एक बदमाश के हाथ में साबर देख ली। राजू को शक हुआ तो उसने शोर मचाया तो मंदिर के पुजारी समेत कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख बाइक सवार भागने लगे तो राजू ने बाइक सवार को पकड़ लिया इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा निकाल और राजू पर तान दिया हालांकि राजू ने युवक का हाथ पकड़ के घुमा दिया तो तमंचे का फायर हवा में हो गया, इसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने बाइक पर को कब्जे में लेकर थाने आई है पुलिस बाइक मलिक का पता लग रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे कहते हैं की जानकारी मिली थी, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तारीख के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *