आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने कानपुर अंतर्गत,शास्त्री नगर का सेंटर पार्क,पूरे शहर के लिए प्रेरणा का स्रोत बने,ऐसा प्रयास जनता को समर्पित करने के लिए, मैं बराबर करता रहूंगा
क्योंकि मुझे गर्व है कि मैं जीवन के 42 वर्ष शास्त्री नगर की,लेबर/ श्रमिक कॉलोनी में रहकर, उत्तर प्रदेश के सदन में पहुंचा हूँ
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि छठ घाटों का निरीक्षण किया
युद्ध स्तर पर तैयारी हेतु, छठ पूजन के पहले ही,घाटों को निर्माण पूर्ण कराकर, माता बहनों और भक्तों को सोंपना,मेरा संकल्प भी है और कर्तव्य भी है तथा मेरी व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा हुआ मेरा धर्म भी है।
उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी,ओपी सिंह,शेषनाथ, देवेंद्र, आशीष,शिवम वर्मा,अरुण कुमार,रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।