सपा नेता पिंटू ठाकुर समेत सारी पार्टी एकजुट होकर के चुनाव लड़ा रही है नसीम सोलंकी को
कानपुर 3 नवंबर, सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी का संपर्क ढोल-ताशा के साथ क्षेत्रीय जनता ने ग्वालटोली वार्ड नंबर 4 में कराया, जनता नसीम सोलंकी के आंसुओं से दुखी थी और कह रही थी कि इस बार एक भी वोट हमारे घर का नहीं बचेगा सारे वोट साइकिल में जाएंगे, आज जिस तरह का माहौल था, वैसे लग रहा था कि चुनाव एक तरफा नसीम सोलंकी के पक्ष में है
जनसंपर्क में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के नगर महामंत्री बंटी से़गर पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, सम्राट विकास यादव, दीपशिखा सिंह यादव अर्पित यादव पार्षद, दीपा यादव दीपिका मिश्रा दीपू यादव, पिंटू यादव, सर्वेश यादव, देवा यादव, पंकज कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) उपस्थित थे!