सपा उपचुनाव केंद्र कार्यालय का शिवपाल सिंह यादव ने किया उद्घाटन
नसीम सोलंकी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से की अपील
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव मे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट दिया है आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है पूरे उत्तर प्रदेश में 9 जिलों में उपचुनाव होना तय हुए हैं समाजवादी पार्टी के केंद्र कार्यालय का उद्घाटन आज समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव एवं रायबरेली अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा के द्वारा पी पी एन मार्केट स्थित जगह पर कार्यालय का उद्घाटन किया! उद्घाटन के दौरान मंच पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, शिव कुमार बेरिया, पर्यवेक्षक सीसामऊ प्रभारी विधायक राजेश कुमार, पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह, पूर्व प्रदेश महिला सभा सचिव उजमा इकबाल सोलंकी पूर्व मंत्री गजाला लारी, पूर्व सांसद राजा रामपाल, आदि लोग मंच पर मंचासीन हुए। सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जनता पर जुल्म कर रही है जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर अधिकारियों को दबाव बना रही है लेकिन अधिकारियों से उम्मीद है निष्पक्ष चुनाव करा कर ईमानदारी दिखाएं क्योंकि नौकरी लेते समय अधिकारियों ने कसम ली थी पूरी ईमानदारी से नौकरी करेंगे। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चले। कार्यक्रम का संचालन सपा उपाध्यक्ष मिंटू यादव एवं महामंत्री बंटी सेगर ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अली मंसूरी, जमालुद्दीन जुनैदी, रजत मिश्रा प्रवक्ता आसिफ कादरी प्रवक्ता शबाब अबरार, दीपशिखा सिंह यादव, सिमपल सिह महिला अध्यक्ष सुलेखा यादव, दीपा यादव, मनोरमा त्रिवेदी, आशू खान, आदि लोग रहे।