कानपुर
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। तेजी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी कि, चाहे पूरी रात काम चले, लेकिन सुबह तक यह सारे घाट,पूजन हेतु, पूरी तरह तैयार हो जाने चाहिए। फिर सीटीआई पर गंदगी को देखकर,विधायक जी भड़क गए, उन्होंने वहीं से, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह को और AE राव को, तुरंत मौके पर पहुँचने का निर्देश दिया तथा छठ पूजा समितियां के साथ समन्वय बनाते हुए, उनकी संतुष्टि के अनुसार, नहर की सफाई, युद्ध स्तर पर आज रात ही, पूरी खत्म करने के लिए निर्देशित किया। तथा नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि रात में ही गाड़ी लगवा करके, सारा कूड़ा हटवा दिया जाए और साफ कर दिया जाए। मैं सवेरे फिर से निरीक्षण करूंगा और यदि छठी मैया के पूजन में और हमारी आस्था में, कोई कमी रही, तो इसका परिणाम संबंधित विभाग को भुगतना पड़ेगा। मैं इसके लिए किसी भी सीमा तक चला जाऊंगा।
विधायक जी ने,जिलाधिकारी कानपुर को भी टेलीफोन से बात करके, सूचित कर दिया कि, मौके की स्थिति को, पूजन के हिसाब से, शेष बचा हुआ कार्य, आज रात तक पूर्ण करने का निर्देश दे दीजिए, अन्यथा किसी भी परिस्थिति के लिए, यह सारे विभाग तैयार रहें।यह मुझे बर्दाश्त नहीं हो पाएगा कि, छठी मैया के पूजन में कोई व्यवधान आये।
विधायक जी ने बताया कि युद्ध स्तर पर तैयारी हेतु, छठ पूजन के पहले ही,घाटों को निर्माण पूर्ण कराकर, माता बहनों और भक्तों को सोंपना,मेरा संकल्प भी है और कर्तव्य भी है तथा मेरी व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा हुआ मेरा धर्म भी है।
विधायक जी ने बताया कि सेंटर पार्क शास्त्री नगर छठ पूजा घाट कानपुर,प्रकाश विद्या मंदिर छठ पूजा घाट, रविदासपुरम छठ पूजा घाट, अंबेडकर नगर घाट, मायापुरम घाट, नौरैया खेड़ा घाट, पाल ढाबा घाट, नहर कोठी घाट,झांसी रेलवे लाइन निकट घाट, मिश्री लाल चौराहा छठ पूजा घाट, गोपाल नगर छठ पूजा घाट,अरमापुर घाट एवं पनकी घाट तथा सीटीआई घाट तथा महावीर नगर घाट एवं महादेव नगर बस्ती घाट एचआईजी पुलियाघाट रतनलाल नगर घाट एवं शांति नगर घाट सहित सभी नवनिर्मित 22 घाटों के कार्यों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। पूजन हेतु स्थल की साफ सफाई के साथ शेष तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है अब किसी प्रकार की कठिनाईओ का सामना नही करना पड़ेगा भक्तो को।
उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी जी एवं डॉ उदय वर्मा एवं जीतू जी एवं जामवंत उपाध्याय एवं वीरेंद्र चौहान एवं मनीष अवस्थी एवं दीपक राजपूत आदि लोग प्रमुख रूप से थे।