अधिवक्ता सम्मान की रक्षा हमारी प्राथमिकता अमित सिंह
कानपुर, आज कानपुर बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महामंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट से गाजियाबाद जिला जज के पुतले को कचहरी में गाजियाबाद जिला जज को निलंबित करो निलंबित करो अधिवक्ता सम्मान की खातिर हम सब मिलकर साथ चलेंगे आदि नारे लगा पुतला घुमाते हुए शताब्दी गेट पर पुतले को फूंका और फिर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच बोलते हुए अमित सिंह ने कहा कि गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार द्वारा न्याय के मंदिर अदालत कक्ष में जिस तरह न्यायालय के अधिकारी अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करा न्याय व्यवस्था को पंगु करने के साथ बार और बेंच के सामंजस्य को तोड़ते हुए न्यायपालिका की गरिमा को गिराने का कार्य किया है उसकी कानपुर के अधिवक्ता घोर निन्दा करते हैं अधिवक्ता सम्मान की रक्षा हमारी प्राथमिकता है हमारी मांग है कि महामहिम राज्यपाल अपने पद एवं गरिमा का उपयोग करते हुए गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करा घायल अधिवक्ताओं को रुपया दो-दो लाख का मुआवजा दिलाएं ।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए डी एम सिटी राजेश कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु महामहिम राज्यपाल जी को भेज दिया जाएगा!प्रमुख रूप से पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन वीरेंद्र पासी अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार मो कादिर खान संजीव कपूर राकेश सिद्धार्थ इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे!