9 नवम्बर 10 नवम्बर को रजबी ग्राउण्ड परेड में हुसैनी फेडरेशन का 50वां हुसैन दिवस समारोह

 

 

 

9 नवम्बर 10 नवम्बर दिन शनिवार व रविवार को रजबी ग्राउण्ड परेड कानपुर में हुसैनी फेडरेशन का 50वां हुसैन दिवस समारोह के भव्य इजलास को 9 नवस्बर शाम 7 बजे हज़रत मौलाना कल्बे जव्वाद साहब (लखनऊ) हज़रत मौलाना कल्बे रुशैद दिल्ली, 10 नवम्बर को हजरत मौलाना अली अब्बास खां (मुम्बई) खतीबें अहले सुन्नत हज़रत मौलाना सै० सलमान हुसैनी नदवी, मौलाना डॉ० यासूब अब्बास प्रवक्ता शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व 5 आलीमेदीन और 3 शायर भी जलसो को सम्बोधित करेंगें।कानपुर सोमवार, आज यहाँ प्रेस क्लब कानुपर की प्रेस वार्ता में हुसैनी फेडरेशन के चेयरमैन हाजी कबीर जैदी (अध्यक्ष) अली अख्तर रिज़वी, रईसुल हसन रिजवी, (कोषाध्यक्ष) इसरार हुसैन जैदी (पूर्व अध्यक्ष) एजूकेशन सेक्रेटरी मुशर्रफ हुसैन रिजवी, सचिव एहसान हुसैन, डा० जुल्फिकार अली रिजवी (मीडिया प्रभारी) ने बताया कि हुसैन दिवस समारोह का आयोजन हजरत इमाम हुसैन की विलादत के संदर्भ में तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिये मनाया जा रहा है। दूसरे जलसे का उदघाटन व अध्यक्षता 10 नवम्बर दिन रविवार को जनाब नदीम अब्बास जैदी चेयरमैन नगर पंचायत नौगंवा सादाद करेंगें। हाईस्कूल और इण्टर में वरीयता प्राप्त 12 छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर पहला इनाम 3001 दूसरा इनाम 2001 और तीसरा इनाम 1001 नकद रूपये देकर फेडरेशन सम्मानित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *