विषय – पुनः लग गईं महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा।

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा जो झांसी वर्कशॉप के गेट के पास लगी थी गिर गई थी।

प्रतिमा गिरने की खबर सुनकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कारखाना प्रबंधक से वर्क शॉप कार्यालय में जाकर भेंट कर प्रतिमा पुनः स्थापित करवाए जाने की मांग की।

मुख्य कारखाना प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया था की एक माह के भीतर महारानी की प्रतिमा दोबारा लगवा दिया जायेगा।

मुख्य कारखाना प्रबंधक रेलवे वर्कशॉप के अधिकारी एवम् कर्मचारियों के गेट पास पुनः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा को बिना जनप्रतिनिधियों व लोगो से सहयोग लिए बिना स्वयं द्वारा किए गए धन संग्रह से स्थापित करवा दिया हैं।

मोर्चा की ओर से मुख्य कारखाना प्रबंधक एवम् समस्त कर्मियों का वर्कशॉप जाकर आभार जताया तथा धन्यवाद देते हुऐ कहा की रेलवे वर्कशॉप ने महारानी की प्रतिमा पुनः स्थापित कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्य कारखाना प्रबंधक ने मोर्चा के पदाधिकारियों को बताया की प्रतिमा की सुन्दरता बढ़ाने एवं रोशनी बढ़ाने के लिए कार्य जारी है। शीघ्र ही प्रतिमा के ऊपर छतरी, बेस पर टाइल्स एवं लाइट का कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।

आभार ज्ञापित करने वालो में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, अनिल रायकवार, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा, गोलू ठाकुर , नरेश वर्मा, कलाम कुरेशी आदि ने पुष्प पुंज देकर रेलवे वर्कशॉप के कर्मचारियों को गर्मजोशी से बधाई दी।

भानू सहाय अध्यक्ष

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा

9415588500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *