विषय – *बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में सर्किट हाउस में बुंदेलखंड राज्य को लेकर हुई सर्व दलीये बैठक। एक सूत्र में बंध कर किया जायेगा संघर्ष*।
देश में प्रारम्भ होने जा रहे डीलिमिटेशन के साथ बुंदेलखंड राज्य के साथ अन्य राज्यों के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होने जा रहा है। सांसदों एवं विधायको की संख्या इतनी ज्यादा हो जायेगी जिस कारण राज्य बनना अनिवार्य हो जायेगा।
वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार केंद्र सरकार प्रयागराज को राजधानी बनाते हुए कानपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, फतेहपुर और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर पृथक राज्य बनाने की मंशा रखती है। ऐसा हो जाने पर हम बुंदेलियों की स्तिथि बद से बत्तर हो जायेगी।
हम सब को मिलकर इसका जोरदार विरोध करना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश से झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट एवं मध्य प्रदेश से सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, दतिया व लहार, पिछोर, करेरा, चंदेरी, गंज बासोदा, कटनी एवं चित्रकूट तहसीले शामिल कर अखण्ड बुंदेलखंड ही चाहिए इससे कमतर और कुछ नही।
आपकी मात्र /जन्म भूमि बुन्देलखण्ड आपसे अपना कर्ज अदा करने के लिए व अपनी आने वाली पीढ़ी के स्वर्णिम भविष्य के लिए सर्किट हाउस झांसी में राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संघटनो की बैठक हुई जिसमें अखण्ड बुंदेलखंड के सिवाय बुंदेलियो को कुछ भी बर्दाश्त नहीं होगा। वायरल मैसेज के अनुसार सरकार अकेले उत्तर प्रदेश का राज्य बनाने की सोच रही है तो इसका जोरदार विरोध किया जायेगा।
बैठक को विभिन्न राजनैतिक दलों की और से पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन, एम. एल. सी बाबू लाल तिवारी, एम. एल. सी रामतीर्थ सिंघल, हरगोविंद कुशवाहा, आर. पी. निरंजन, प्रदीप सरावगी, गौरी शंकर बिदुआ, पंकज रावत, सदर विधायक प्रतिनिधि, परन शर्मा, योगेश निरंजन, मनोज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बी. बी. दीक्षित, बी एस.पी. से उत्कर्ष, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, आदि ने सम्बोधित करते हुए अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य बनवाए जाने पर बल दिया।
झांसी से बाहर होने पर पूर्व सांसद चंद्रपाल यदि, विधायक राजीव पारीछा, विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारीलाल आर्य, पूर्व सांसद बृज लाल खबरी, पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास, पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने बैठक में उपस्थित नहीं हो पाने पर खेद जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अखण्ड बुन्देलखण्ड से कम बर्दास्त नही होगा।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की ओर से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, कुंवर बहादुर आदिम हनीफ खान, अनिल रायकवार, गोलू ठाकुर, अन्नू मिश्रा प्रदीप झा, नरेश वर्मा, रामजी पारीछा, ब्रजेश राय, प्रभुदयाल कुशवाहा, सचिन साहू, शुभम गौतम, आदि उपस्थित रहें।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा