213 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव

 

जुड़ेंगे और जीतेंगे सपा का पीड़ीए मिशन मतदाताओं के द्वार

 

 

महंगाई बेरोजगारी बढ़ाते हाउस टैक्स पर जनता जवाब देगी

 

 

 

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर 213 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर पीड़ीए मिशन की युवा टीम आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत बूथों की ओर दिन में 1:00 बजे सपा के झंडे के साथ रवाना कर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि जुड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि महंगाई बेरोजगारी तथा बढ़ते हुए हाउस टैक्स से जनता परेशान है उसका जवाब 20 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा की जनता देगी

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रहा नहीं वह वक्त पुराना पीडीए ने मिलकर ठाना अब तक औरों की बनवाई अब अपनी सरकार बनाएंगे अब हम परिवर्तन लाएंगे उक्त नारों के साथ सपा के फ्रंटल टीमों ने जनसंपर्क टीम पीड़ीए मिशन को लेकर 275 बूथों पर पहुंच रही है जहां जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है सपा महानगर के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने छठ पूजा पर बधाई देते हुए पीडीए टीम से कहा की पूजा स्थल पर पहुंच कर सबका सहयोग करें और 9 नवंबर से मिशन में जुटे। सपा उपचुनाव सीसामऊ विधानसभा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जनसंपर्क किया हाथ जोड़कर जनता से अपील की राखी मंडी वार्ड 6 दर्शन पुरवा सर्व धर्म चौक गांधीनगर वार्ड इत्यादि क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में भारी संख्या में महिलाए उपस्थित हुई।प्रमुख रूप से हाजी फजल महमूद, नौशाद आलम मंसूरी,सुनील सिंह साजन,आलोक मिश्रा,विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रुमी पूर्व विधायक सजीव दरियाबादी,प्रदेश सचिव के के शुक्ल,संजय सिंह बंटी सेंगर, पूर्व मंत्री गजाला लारी, वरिष्ठ नेता अवनीश सलूजा आनंद शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, उजमा इकबाल सोलंकी दीपा यादव दीपशिखा सिंह यादव कमलजीत मानू हरप्रीत सिंह बब्बर संजय व बिसवारी फतेह बहादुर गिल अमरीष सिंह गौर, विकास अवस्थी, नीरज त्रिपाठी, अर्पित त्रिवेदी, अरमान खान, रजत मिश्रा, सुलेखा यादव, दीपा, पूजा, राकेश साहू आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *