कानपुर
पी रोड के बेसमेंट में लगी भीषण आग
मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि क्षीर सागर मिष्ठान गली में प्रदीप जायसवाल के तिमंजिला भवन के बेसमेंट में भयंकर आगलगी हैं।सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक के दिशा निर्देश पर कर्नल गंज फायर स्टेशन से दो दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुचीं। एफएसएसओ प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में धुंए में ऑक्सीजन मास्क का प्रयोग करके बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।प्रदीप जायसवाल का परिवार धुंए के गुबार में फंस गया था। फायर कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया।घटना स्थल पर फ़ज़ल गंज व लाटूश रोड फायर स्टेशन की दमकल गाडियां भी मौजूद रहीं।मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग बुझ गई है। कोई जनहानि नही हुई है।जनता अग्निशमन विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है।