कानपुर बिग ब्रेकिंग
कानपुर सिविल लाइन स्थित आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट के अंदर तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर।
काम पर से वापस निकल रही घरेलू काम करने वाली महिला को टक्कर मारते हुए कार लड़ी दीवार की पिलर से।
गंभीर रूप से घायल महिला के सिर पर लगी गहरी चोट।
आनन फानन में महिला को उपचार के लिए हैलट ले जाया गया।
हैलट के डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित।
कार चलाने वाला नाबालिक सीख रहा था ड्राइविंग –सूत्र।
मौके पर पुलिस जुटी जांच में।
पूरा मामला थाना ग्वालटोली क्षेत्र का।